भाकियू टिकैत सेना की मासिक पँचायत में आगामी 9 अगस्त को निकलने वाले ट्रैक्टर तिरंगा मा र्च पर रणनीति बनाई
9 अगस्त को जनपद हापुड़ के मुख्य रास्तों पर तिरंगा/किसान यूनियन के झंडे लगे दौडेंगे हज़ारों ट्रैक्टर रहेगा अनुशासन,दिनेश खेड़ा
हापुड़:भाकियू टिकैत की मासिक पँचायत के दौरान आगामी 9 अगस्त को निकलने वाले ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को लेकर नुक्कड़ सभा कर रणनीति बनाने जुटे। प्रत्येक माह को होने वाली मासिक पंचायत के दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता मेरठ मंडल मंत्री महिपाल उर्फ गुजराल और संचालन अर्जुन चौधरी ने किया। जिला कार्यकारणी के अनुसार सिंभावली में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में मासिक पंचायत के दौरान नुक्कड़ सभा कर आगामी ट्रेक्टर तिरंगा मार्च पर विशेष चर्चा कर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को सफल बनाने के लिए हज़ारों ट्रैक्टर रहेंगे।जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जिला कार्यकारणी के अनुसार सिंभावली में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में मासिक पंचायत के दौरान नुक्कड़ सभा कर आगामी न अगस्त को ट्रेक्टर तिरंगा मार्च पर विशेष चर्चा की गई है जिसमे ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के मकसद से विशेष चर्चा की गई है ट्रेक्टर मार्च में हर किसान अनुशासन और स्यमता के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर सफल बनाने में कड़ी मेहनत की जाएगी। इस मौके पर महिला विंग जिलाध्यक्ष नीलम त्यागी, शोभा देवी, जगरोशनी देवी, राजबीरी देवी, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, जिला संरक्षण पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र चौधरी, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, बाबूगढ़ नगराध्यक्ष शेखर चौधरी, राजा खेड़ा, डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली, हरबीर सिंह, गढ़ ब्लॉक संयोजक हाजी नासिर, हरेंद्र चौधरी, मास्टर पफ्राहिम, अफजाल अहमद, कुलदीप त्यागी, बृजपाल सिंह समेत जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय सभी जाबांज महारथी मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद