पूर्व सैनिकों ने पौधारोपण कर लिया पर्यावरण और गंगा संरक्षण का संकल्प -अ तुल्य गंगा संस्था द्वारा चलाया जा रहा अभियान
हापुड़: रविवार को अतुल्य गंगा ट्रस्ट की ओर से भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गंगा किनारे पौधारोपण किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के साथ ही गंगा संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। गुरुकुल पूठ, पुष्पावती गंगा घाट से अभियान की शुरुआत की आर्मी अधिकारियों ने कहा कि गुरुकुल पूठ पुष्पावती घाट की जड़ें महाभारत से जुड़ी है। गुरुकुल शिक्षा के माध्यम से हमारी गर्वित धरोहर को जीवित रखता है। इसके बाद दोपहर को बुलंदशहर में गंगा किनारे मन्दिर प्रभु कुटीर भगवानपुर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के छात्रों और स्वयंसेवी संगठन, एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से बरगद, नीम, पीपल, जामुन आदि जैसे वृक्ष लगाए गए। इस दौरान बताया गया कि पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल के बिना पौधरोपण अभियान निरर्थक हैं, इसको ध्यान में रखते हुए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी गुरुकुल के छात्र स्वयंसेवकों की होगी। बताते चलें कि अतुल्य गंगा संस्थान के सदस्यों ने 2020- 21 में गंगोत्री से गंगासागर तक पूरी गंगा की मुण्डमाल परिक्रमा लगाई है। जिसमे गंगा के दोनों दिशाओं में पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगा में जितने भी गन्दे नाले गिरे है। उन्हें चिन्हित करके वहां से गंगा जल के सेम्पल लिए गए हैं। जिनकी जांच के लिए उन्हें विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है। इस संबंध में सरकार को रिपोर्ट दी गई है।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक, सुधीर कुमार शर्मा, ब्रिगेडियर शलभ सोनल, कर्नल आशीष नौटियाल और कर्नल सुरेश भैक, कर्नल विवेक सिंह, मनबीर सिंह, कमांडर रविंदर, हवलदार योगेश, ब्रिगेडियर अजय कुमार, ब्रजेश कुमार, कर्नल रतनबीर सिंह,अवधेश त्यागी, डॉ. (कर्नल) कैलाश तिवारी और इसके संस्थापक गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज केशवर, रोहित जाट आदि मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद