*आज दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर गंगा जी पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला यूनियन मंत्री फिशर एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरिंग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा गंगा को शुद्ध करने एवं जल का निर्मल बनाने के उद्देश्य से मछलियों को गंगा जी में छोड़ा गया व बृजघाट तीर्थ नगरी में किया आगमन*

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर

*आज दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर गंगा जी पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला यूनियन मंत्री फिशर एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरिंग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा गंगा को शुद्ध करने एवं जल का निर्मल बनाने के उद्देश्य से मछलियों को गंगा जी में छोड़ा गया व बृजघाट तीर्थ नगरी में किया आगमन*

बृजघाट तीर्थ नगरी में मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री आज सुबह बृजघाट स्थित गेस्ट हाउस में जिनके साथ मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान,डॉ मुरूगन और प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, और मेरठ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल शुक्रवार को गंगा नगरी बृजघाट पहुंचे।क्षेत्रीय विधायक डॉ कमल सिंह मलिक कार्यक्रम प्रमुख का मुख्य सचिव गेस्ट हाउस में शामिल रहे बृजघाट से मोटर बोर्ड द्वारा सभी गांव गंगा ग्राम पुष्पावती पूठ पहुंचे जहां पर नई प्रजातियां की मछलियां गंगा में छोड़ी गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। गंगा को स्वच्छ में निर्मल और गंगा को पुराना वैभव लौटाने के लिए 2करोड़ 80लाख रुपए की लागत से करीब एक करोड़ फिंगर्लिंग्स नदियों में छोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम रुपाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा सफाई अभियान के अथक प्रयास से आज पवित्र नदियों को स्वच्छ रखने के लिए अनूठे अभियान के शुभारंभ बृजघाट गंगा से किया गया है।
उन्होंने मसूरी तालाब का जिक्र करते हुए बताया कि मसूरी तालाब आज एक नमूना बन गया है।
इस मॉडल को एक पूरे देश में लेकर आगे बढ़ने का काम किया जाएगा। कैबिनेट राज्यमंत्री संजीव बालियान ने विभाग की योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए।
प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गंगा गीता में गाय को भारत की पहचान बताया इसके बाद सभी के नामों के द्वारा मछली के बच्चों को गंगा में छोड़ा गया।
इस मौके पर हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक कमल मलिक, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, कमिश्नर सुरेश सिंह , डीएम अनुज सिंह , एसपी दीपक भूकर, एसएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, सहित काफी लोग मौजूद रहे।

*Riport;-दीपक साग़र*

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply