*̺देश के युवा प्रधान मंत्री को पुष्पाजंली कार्यक्रम*̺
̺
आधुनिक युग के प्रणेता, भारत रत्न, अठरा साल में युवानों को मत का अधिकार प्रदान करने वाले भारत देश के स्वप्नद्रष्टा ऐसे युवा वडा प्रधान स्व: राजीव गांधीजी की 20 अगस्त को जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय मे सुबह 12ः00 बजे श्री धनसुखभाई राजपुत अध्यक्ष: सूरत शहर कांग्रेस समिति के प्रमुख स्थान पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विपुलभाई उधनावाला भी उपस्थित रहे, सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी श्री सनोवर रेशमवाला, राजकुमार राजपुत, धनसुखभाई पटेल, दिपक पाटील, बलबीरसींग राजपुत विनोद पटेल, राजेश पाटील आमोल पाटील, यादवजी,दिनेश परमार,अबदुल शेख एवं बहुसंखया मे सैनिकों ने उपस्थिति दर्ज कराकर स्वर्गीय प्रधानमंत्री को श्रद्धांसुमन अर्पण कीया। कार्यक्रम के दौरान *राजीव गांधी अमर रहो* के नारे लगाए गए, प्रोग्राम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने किया था टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद