बहराइच * बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष भेड़िए के हमले में मारे गए बच्चों के परिवार से मिले व्यक्त की संवेदना *मनोज त्रिपाठी.

बहराइच जिला में इस समय महसी विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं खैरीघाट थाना क्षेत्र में आदमखोर भेडि़ए का आतंक जारी है अभी कुछ दिन पूर्व में हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांव में भेडिए के द्वारा कई बच्चो को मार कर अपना निवाला बनाये हैं इससे आज भी ग्रामीण भयभीत हैं फिलहाल 4 भेड़िए पकड़ में आये हैं और अभी गिरफ्त के बाहर हैं यहाँ तक कि महसी विधायक की इस गंभीर प्रकरण पर प्रशासन का लापरवाह रवैये को देखते हुए उन्होंने स्वयं हीं इन भेड़िए के हमले वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पहरेदारी का नेक कार्य कर रहे हैं अब तक जिला के उच्च अधिकारी से लेकर वन राज्य मंत्री का आगमन क्षेत्र भ्रमण हो चुका है और दो सौ पीएसी जवान पुलिसकर्मी तैनात के साथ वन विभाग की टीम भी लगी हुई है फिर भी ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। खैरी घाट थाना क्षेत्र के लोगों में भी भेड़िए का खौफ बना है क्योंकि भेड़िए ने हमला किया है नानपारा विधायक राम निवास वर्मा भी अपने क्षेत्र में भेड़िए के आने की सूचना पर पुलिस बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ 0 देवेंद्र शर्मा का आज आगमन हुआ उनके साथ महसी विधायक के अनुज योगेश्वर सिंह रहे । डॉ 0 शर्मा भेड़िए के हमले में मारे गए बच्चों के परिवार से मिले और संतावना देते हुए ढांढस बंधाया और सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने सिसैया चूरामणि, कुलैला , सिकन्दरपुर के मक्का पुरवा नकवा और सिंगीया ,नसीरपुर जैसे भेड़िए के आतंक से प्रभावित गांव का दौरा किया मौजूद अधिकारियों टास्क फोर्स के सदस्यों वॉलिंटियर्स से वार्ता कर जानकारी ली , जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय,थानाध्यक्ष हरदी सुरेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    आगरा के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावाः डीपीआर तैयारी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग विकास आगे बढ़ा :– प्रो. SP सिंह बघेल

    आगरा के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावाः डीपीआर तैयारी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग विकास आगे बढ़ा आगरा के पर्यटन और आर्थिक परिदृश्य को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण…

    सांसद राजकुमार चाहर ने राणा सांगा की मूर्ति लगवाने का किया ऐलान

    राणा सांगा पर गरमाई राजनीति के बीच सांसद व भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने मेवाड़ के प्रतापी राजा राणा…

    Leave a Reply