सूरत शहर जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत की अगवानी में रेलवे में हो रहे टिकट की कालाबाजारी रिजर्वेशन की धांधली तथा वीआईपी कोटा में आरक्षण एवं लंबे रूट की ट्रेन की मांग को लेकर जैसे गोरखपुर वाराणसी बिहार इत्यादि की समस्याओं को दूर करने को लेकर रेलवे वरिष्ठ अधिकारी को आवेदन दिया गया l इस अवसर पर कार्यकारी प्रमुख विपुल उधना वाला उधना विधानसभा के अध्यक्ष अवधेश सिंह जी शहर उपाध्यक्ष दयाराम तिवारी कल्पेश बारोट हरीश भाई सूर्यवंशी सुरेंद्र भाई यादव शारदा यादव शकील आज़मी सैयद भाई जवाहर भाई सीवा सिंह बलवंत जैन अशोक कोठारी अमरचंद गुप्ता बेबी सिंह कृपा पांडे के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के अन्य फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे l कांग्रेस जिंदाबाद तानाशाही नहीं चलेगी आई वांट जस्टिस कालाबाजारी बंद हो के नारे लगे l
टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
९८७९८५५४१९
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद