Tn news reporter sumit mittal kiraoli

Kiraoli : अग्रवाल समाज समिति की हुई बैठक, अग्रसेन जयंती को लेकर की चर्चा, डॉक्टर टी एन अग्रवाल  को बनाया कार्यसमीति का अध्यक्ष…

 

किरावली नगर के हनुमान मंदिर मै अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की एक बैठक पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल जी की की अध्यक्षता में की गई, जिसमें जयंती को मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

 

बैठक की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के जयकारों के साथ हुई जब तक सूरज चांद रहेगा अग्रसेन महाराज तुम्हारा नाम रहेगा. 1 2 3 4 महाराज अग्रसेन  तेरी जय जयकार चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। बैठक में कार्यसमिति अध्यक्ष डॉ टी ऐन अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल समाज के जिम्मेदार अग्रवंशीयो द्वारा अपनी कार्य समिति का विस्तार करते हुए

बैठक मै नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में  की नियुक्ति 1 वर्ष के लिए कार्यकारिणी का गठन किया जो निम्न प्रकार से है।

 

संरक्षक मंडल ~

श्री मोहनलाल जी गर्ग (घड़ी वाले)

श्री सुंदरलाल जी बंसल

श्री सतीश चंद्र जी बंसल (डिब्बे वाले)

श्री महेश चंद जी गर्ग (मंडी गुड़ वाले)

श्री छीतरमल जी बंसल (इकराम नगर वाले)

श्री गुड्डू बंसल जी (पेड़े वाले)

श्री विनोद अग्रवाल जी (चेयरमैन साहब)

अध्यक्ष~

डॉ० त्रिलोकी नाथ जी अग्रवाल

उपाध्यक्ष~

राकेश जी गर्ग (वंदना रेडियोज )

महेश कुमार जी सिंघल (गोपऊ वाले)

रामकुमार जी सिंघल( रामू )

मनीष कुमार जी गर्ग (पेंट वाले)

सचिन जी (सिंघल इलेक्ट्रॉनिक्स वाले)

महामंत्री~

योगेश कुमार बंसल जी ( कपड़े वाले)

मंत्री~

अमित  जी (अग्रवाल मोबाइल वाले)

अमित कुमार जी (लोरिया वाले)

दीपक बंसल जी( एक्स-रे वाले )

सचिन गोयल जी (अरेहरा वाले)

कोषाध्यक्ष~

कन्हैया लाल जी गर्ग (अग्रवाल पेड़ा वाले)

मीडिया प्रभारी~

तनुज सिंघल जी

पुनीत सिंघल जी

की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने tn news reporter sumit mittal को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से अग्रसेन जयंती समारोह मनाया जाएगा। अग्रसेन जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के महिलाएं युवतियां और बच्चे भाग ले सकेंगे। साथ ही नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    महाकुंभ के टूटेंगे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का प्रचंड शैलाब

    महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक…

    आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में

    आगरा:– अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीन गुप्ता जी…

    Leave a Reply