जमकर बनाया जशन छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर, घर के परिसर में ही बनाया लड्डू गोपाल का दरबार छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने
हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की, जन्माष्टमी का पर्व साल में एक बार आता है जिसे हम सभी मिलकर बनाते हैं और घर में अनेक तरहकी मिठाइयां बनाते हैं,_______
माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मानाओ उसके जन्मदिन की जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया ,,नयनशी चौधरी ,
हापुड़: सोमवार को जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जहां पर छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने मोहा सभी का मन, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लड्डू गोपाल महाराज का जन्मदिन, जहां पर रात्रि 12:00 बजे सभी ने की श्री राधेश्याम की पूजा पाठ, जगह-जगह किए गए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित निकल गई श्री राधे श्याम जी की झांकियां भी, जहां पर लगाया गया लड्डू गोपाल महाराज को छप्पन मिठाइयां एवं फलों का भोग,तो वहीं पर हापुड़ के कस्बा बक्सर में छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने घर में ही बना दिया कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधेश्याम जी का दरबार, जहां पर मकान परिसर को ही सजा डाला छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर, तो वहीं पर जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नयनशी चौधरी ने बताया कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुबह से ही बच्चे काफी उत्साहित थे लड्डू गोपाल महाराज का दरबार बनाने के लिए, जहां पर छोटे-छोटे मासूम बच्चों में श्री राधे श्याम जी की पोशाक पहनकर श्री कृष्ण जी महाराज जी के दरबार को चार चांद लगा दिए, जमकर उठाया लुफ्त छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने राधेश्याम जी के भजनों पर, तो वहीं पर मौजूद रहे अनंत,आयु, कीर्तीका,आलोक, नंदिनी,हनु,शिवि,प्रीत, कार्तिक, किट्टू,देव, इशिका, लड्डू आदि।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद