सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई मथक अथॉरिटी द्वारा शहर के रिक्शा चालकों को संकलन में प्रवेश बंदी पर आज सूरज शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा वीआर मॉल से हवाई मथक तक तक रैली का आयोजन किया और अथॉरिटी को आवेदन पत्र देकर रिक्शा चालकों की समस्या का समाधान करने की मांग की इस मौके पर सूरज शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री धनसुखभाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख विपुल भाई उधना वाला दिनेश भाई सांवलिया अशोक भाई पिपले पूर्व नगर सेवक असद भाई कल्याणी पूर्व नगर सेवक शैलेश भाई राइका अशोक भाई कोठारी हरीश भाई सूर्यवंशी मुकद्दर रंगोनि उधना 164 विधानसभा के प्रमुख श्री अवधेश सिंह राजपूत शशि भाई दुबे कुणाल शेख जयेश भट्ट के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे और जोरदार मांग करते हुए श्री धनसुख भाई राजपूत ने हवाई मथक अथॉरिटी को आवेदन दिया
टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद