जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये 220 केवी सेक्टर 18 तथा 220 केवी सेक्टर 32 से 33 केवी लाइन निर्माण कर ऊर्जीकृत कर दिया 

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये 220 केवी सेक्टर 18 तथा 220 केवी सेक्टर 32 से 33 केवी लाइन निर्माण कर ऊर्जीकृत कर दिया 

 

 

मेरठ: प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (आई०ए०एस०) के निर्देशन मे भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा 02 अद्द 33 केवी लाईनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर इन 33 केवी लाइनों को ऊर्जीकृत कर दिया गया है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति दो पृथक-पृथक स्रोत से 33 केवी लाईनों से सुनिश्चित की जायेगी। 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र येड़ा सैक्टर 18 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाइन की लम्बाई लगभग 22.11 किमी है। 220 केवी उपकेन्द सेक्टर 32 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाईन की लंम्बाई को 18.48 किमी है। 220 केवी उपकेन्द्र येड़ा सेक्टर 18 से निर्गत 33 केवी लाईन को दिनांक 04.09.2024 को नो-लोड पर ऊर्जीकृत किया जा चुका है तथा सेक्टर 32 से निर्गत 33 केवी लाईन को 09.09.2024 को नो-लोड पर सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत कर लिया गया है। इससे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी, इससे इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।33 केवी स्विचयार्ड, 11 केवी स्विचगियर की टैस्टिंग व कमिशनिंग का कार्य तथा 33 केवी मीटरिंग क्यूबिकल से 33 केवी केबिल के टर्मिनेशन एवं 33/11 केवी पॉवर परिवर्तक के ऊर्जीकरण का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जेवर एयरपोर्ट का विद्युत संयोजन ऊर्जीकृत कर दिया जाएगा।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    Leave a Reply