लगातार वर्षा होने के कारण किसानों की धान की फसल जमीन पर लोटपोट,मेहन त की फसल को देखा किसानो की सांसे थमी
हापुड़: जनपद हापुड़ में रुक-रुक कर हो रही वर्षा जिसके कारण किसानों की मेहनत लगातार वर्षा होने से जमीन पर हुई लोटपोट, थम रही मेहनत की फसल को देखकर किसानों की सांस, जिसके लिए किसान दिन रात मेहनत करता है फसल तैयार करने के लिए और उसी फसल पर ऊपर वाला समय आने पर ढा दे सितम, तो आखिर किसान कर तो क्या, बता दें की फसल कोई भी हो जब वह अपनी स्थिति पर सही रूप से खड़ी हो जाती है इस समय ऊपर वाला ऐसा खेल खेलते हैं किसान को रोने पर मजबूर कर देता है, दूसरी तरफ देखा जाए तो मवेशियों का हरा चारा भी इसी स्थिति में है, गन्ने की फसल तो पहले ही मौसम ने बदला दी, चारों तरफ को लोटपोट हो चुकी है, जिसके लिए बेचारा किसान दिन रात मेहनत करता है सपनों की दुनिया में खोया रखता है और समय आने से पहले ही वही फसल किसान की सांसों में झटका मार दे क्या होगा किसान का जो मौजूदा स्थिति चल रही है, अब देखना यह होगा की कुदरत कितने समय तक इसी तरह वर्ष के साथ रुलाती है किसान भाइयों को।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद