किया गया हापुड़ में बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित नवा चार दो दिवसीय मेले का शुभारंभ
हापुड़ : शुक्रवार को जिला शिक्षा में प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में आयोजित दो दिवसीय बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित नवाचार मेला का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद हापुड़ के सी0डी0ओ0 हिमांशु गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन डायट प्राचार्य जितेंद्र मलिक की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधियों का आयोजन उपप्राचार्य श्रीमती ज्योति दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया। डायट प्रशिक्षुओं के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के समक्ष स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ /गाजियाबाद में आयोजित नवाचार मेले में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक शिक्षक से उनके द्वारा निर्मित टी0एल0एम0 एवं नवाचार के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी और शिक्षकों के द्वारा किये गये कार्यों की सरहाना की गयी। इसके साथ ही संस्थान के पूर्व प्राचार्य जयवीर सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जनपद हापुड़ की बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती रितु तोमर, संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री सचिन कसाना कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संस्थान के कार्य अनुभव विभाग की प्रभारी श्रीमती सीमा द्वारा प्रतिभागियों का आकलन किया गया। संस्थान के प्रवक्तागण पिंटू, छवि, शालू, रेणुका, उदेश, शिखा, बबीता, रेनू, प्रदीप, आकांक्षा, मनीषा गौतम, नंदकिशोर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ0 शरद कुमार, डॉ0 दीपक, डॉ0 देवेंद्र प्रताप, डॉ0 इंदु यादव, एस0एस0वी0 डिग्री कॉलेज हापुड़ एवं श्रीमती रीता रानी डायट बागपत से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दोनों जनपद के SRGऔर ARP उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ से उच्च प्राथमिक स्तर प्रथम ( पूजा चतुर्वेदी )द्वितीय (अरुण सिंह रुहेला और तृतीय स्थान ( अंजना ) तथा प्राथमिक स्तर पर प्रथम ( भावना शर्मा ) द्वितीय ( डॉ0 रेनू ) तृतीय स्थान ( शीतल सैनी ) ने और माध्यमिक स्तर से प्रथम ( अमित शर्मा ) द्वितीय ( गीतिका गुप्ता ) और तृतीय ( प्रवेश कुमार ) ने प्राप्त किया जबकि जनपद गाज़ियाबाद से प्राथमिक स्तर से प्रथम ( काजल शर्मा ) द्वितीय ( लोकेश वर्मा )और तृतीय (कुमकुम गुप्ता ) और उच्च प्राथमिक स्तर से प्रथम ( इंतजार अली ) द्वितीय ( ऋषिपाल) तृतीय ( नंदिता गर्ग ) तथा माध्यमिक स्तर पर प्रथम ( भावना शर्मा ) द्वितीय ( स्वेता तिवारी ) और तृतीय स्थान ( प्रीति सागर ) ने प्राप्त किया। उक्त स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ( ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र ) डायट प्राचार्य के कर-कमलों द्वारा प्रदान किये गये और सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने के साथ – साथ शुभकामनायें भी प्रदान की गयी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद