डॉ महेश चौधरी डायरेक्टर अम्बे हॉस्पिटल बने मिसाल… जाट भवन के लिए लिया 500000 देने का संकल्प….

आज टी एस मैरिज होम खंदौली में जाट महा सभा समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिसमे क्षेत्र के समस्त जाट समाज के लोगो ने जाट भवन बनाने पर विचार विमर्श हुए

आज जाट एकता समिति के माध्यम से सभी क्षेत्र के जाटों ने एकजुट होकर जाट हाउस बनाने के लिए पैसे को एकांतरित किया गया एवं संकल्प भी लिया गया आज के बाद जाट समाज के जो भी मौजूद लोग हैं वह सभी लोग मृत्यु भोज नहीं करेंगे और ना ही मृत्यु भोज बनवाएंगे दहेज प्रथा को दूर करेंगे और युवाओं को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगे उसमें मौजूद रहे चो.ओमप्रकाश बोहरे जी जाट एकता समिति के संरक्षक ओमप्रकाश आर्य जी जाट एकता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिकरवार जी छत्रपाल फौजी रणजीत सिंह एडवोकेट देशराज सिंह जी हरि ओम जुरेल एवं आदि लोग मौजूद रहे।

डॉ महेश चौधरी अंबे हॉस्पिटल रामबाग आगरा के द्वारा ₹500000 की धनराशि देने का संकल्प लिया एक जाट हाउस बनाने के लिए घोषणा की गई है एवं अन्य सैकड़ो जाट समाज के लोगों ने पैसा देने के लिए संकल्प बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

युवाओं को अपने समाज के लिए जागरूक भी किया गया

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    यूनेस्को संवारेगा आगरा के विलुप्त होती मार्बल पर पच्चीकारी एवं अन्य कलाओं को

    तकनीकी के युग में हाथों के हुनरबंदों को जीविका चलाना भी मुश्किल यूनेस्को दिल्ली की ओर से सिविल लाइन स्थित संस्कृति भवन में “विश्व धरोहर, सतत विकास और स्थानीय समुदाय”…

    राम बाग पुलिस की नाक के नीचे सजती है शराबियों की महफिल ..

    रामबाग पुल के नीचे दिनदहाड़े खुलेआम सजती है शराबियों की महफिल अर्जुन रौतेला आगरा।  दोस्तों अगर शराबियों की बात की जाए तो सभी सज्जन लोग शराबियों से दूर रहना चाहते…

    Leave a Reply