रामबाग पुल के नीचे दिनदहाड़े खुलेआम सजती है शराबियों की महफिल
अर्जुन रौतेला आगरा। दोस्तों अगर शराबियों की बात की जाए तो सभी सज्जन लोग शराबियों से दूर रहना चाहते हैं चाहे वह दुकानदार हो या फिर राह चलता कोई सज्जन आदमी.. बेचारा शरीफ आदमी उनसे दूरी बनाने में ही अपनी अकलबंदी समझता है।
तो चलिए आज हम आपको एक नजर रामबाग पुलिस चौकी के सामने पुल के नीचे का दिखाते हैं, जहां शराबी दिन दहाड़े खुलेआम शराब पीते हैं और रामबाग पुलिस की नाक के नीचे शराबियों की महफिल लग जाती है। ऊपर दिए गए चित्र में आप देख रहे होंगे किस प्रकार गिलासों में शराब डाली गई है, और पैग पर पैग लगाए जा रहे है। जब कैमरा चला तो यह सब कुछ केमरे में कैद हो गया। बेचारे दुकानदार भी इन नशेबाजों से काफी परेशान रहते हैं। वह चाहकर भी कुछ नहीं बोल सकते, क्योंकि उनका हर रोज वही अपने रोजी-रोटी चलानी है, कुछ दुकानदारों ने दबी आवाज में बताया अपना नाम न छापने की शर्त पर कि पुलिस सब कुछ जानती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती, शराबियों मे पहले भी न जाने कितनी बार झगड़ा हो चुका है। लेकिन पुलिस है कि जानबूझकर भी अनजान बनी हुई है, इतना ही नहीं कुछ ने तो यह भी बताया कि बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति अगर उनके चंगुल में फंस जाए तो समझो उसके रुपए पैसे सभी गायब हो जाते हैं।
अब आप ही बताएं कि क्या स्थानीय पुलिस इन बेबड़ो अथवा शराबियों पर कोई कानूनी कार्रवाई करेगी या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा? एक तरफ जहां पुलिस सड़क पर खुले मे शराब पीने को लेकर मना करती है, तो वही रामबाग पुलिस की नाक के नीचे शराबियों की महफिल सजती है।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video