भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम काआयोजन

आगरा:– आज दिनांक 26 / 9/ 24 को श्री मेघ सिंह महाविद्यालय अबीगढ़ आगरा के ग्राम आबिदगढ़ एवं ग्राम पीलीपोखर में स्वच्छता अभियान चलाया गया I भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम काआयोजन डॉ राज कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के मुख्य द्वार एवं ग्राम पीलीपोखर एवं आबिदगढ़ में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख थे। जगवीर सिंह तोमर एवं महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर श्रीकांत प्रकाश पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गौरीशंकर चौहान ने स्वच्छता कार्य किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख खंदौली की देखरेख में स्वयंसेवको ने स्वच्छता सेवा कार्य में सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का प्रमुख तत्व है जिसके बिना हम सबको सांस लेना भी दुष्कर है स्वच्छ वायु से हम सबको जीवन प्राप्त होता हैं यदि वायु गंदी होगी तो हम बीमार होंगे ।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय प्रवक्ता कर्मचारी व स्वयंसेवक मौजूद रहेI
Updated Video




Subscribe to my channel





