गुजरात विधानसभा प्रत्यक्ष प्रतिपक्ष के नेता श्री अमित भाई चावड़ा सब के सूरत आगमन पर सूरत शहर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सर्किट हाउस अठवा गेट पर शुभेच्छा मुलाकात की और सूरत शहर के विभिन्न प्रश्नों को जैसे की सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की समस्याएं हीरा उद्योग से जुड़े काम दारों की समस्याएं टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े हुए कामगारों की समस्याएं तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया इस पर श्री अमित भाई चावड़ा जी ने आश्वासन दिया कि जो प्रश्न विधानसभा में उठाने जैसा होगा हम जरूर उठाएंगे इस प्रदूषण निधि मंडल में इस मौके पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत १५८ उधना विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख श्री अवधेश सिंह राजपूत के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
टी यन न्यूज २४आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855 419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद