मानव जीवन में मानकों का महत्व अत्यंत उपयोगी : एसपी सिंह बघेल
भारतीय मानक ब्यूरो ने रेडिसन होटल में किया स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन
आगरा। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा की ओर से रेडिसन होटल ताज नगरी में स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए भारत सरकार के राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा की मानकों का महत्व मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि उद्यमी गुणवत्ता मानकों का पालन करें तथा उपभोक्ता बीआईएस की व्यवस्था के प्रति जागरूक रहे ताकि शोषण से बच सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा उपभोक्ता संरक्षण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियां एवं कार्य प्रणाली बेहद उपयोगी है। उन्होंने महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बीआईएस की सराहना की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत, एमएसएमई उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियों का पालन कर रही औद्योगिक इकाइयों, जन जागरूकता में सहयोगी शिक्षण संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं रिसोर्स पर्सन को अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत, उपनिदेशक अफसर इमाम, सहायक निदेशक विष्णु दयाल जट, रसोजीत चोंगदर, मानक प्रोन्नति अधिकारी अमरदीप जायसवाल, वरिष्ठ सचिवालय सहायक आकाश कुमार यादव मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़