सूरत शहर कांग्रेस कमेटी एवम कांग्रेस सेवादल द्वारा आज 2 अक्टूबर को

सत्य, अहिंसा व सत्याग्रह जैसे उच्चतम मूल्य से संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी हैं।
आज उनके विचारों को जो चुनौती मिल रही है, इसका मुक़ाबला हम बापू के सिद्धांतों पर चलकर कर रहें हैं।
सभी देशवासियों को गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अमर रहे ,लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे,
दो ओकटम्बर को भारत देश को आझादी दिलानेवाले महानविभूती राष्टीय पिता माहात्मा गांधीजी एंव *जय जवान जय किसान* के नारा देनेवाले भारत देश मे हरियाली कान्ति लानेवाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व:लालबहादुर शात्रीजी की जन्म जयंती के अवसरपर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा आज दिनांक: ०२/१०/२०२४ के बुधवार को सांम:०५:०० बजे सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय नानपूरा मक्कइपुल मे प्राथना सभा एंव पुष्पांजली अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया था इस अवसरपर सूरत शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री धनसुखभाई राजपुत एवं कांग्रेस समिति के पूर्व प्रवक्ता श्री सलीमभाई घडीयाळी पूर्व युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष श्री जयेशभाई लीलयवाला सेवादल के आगेवान श्री अरविंदभाई भंडारी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री जयेश देसाई,सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक श्री धर्मेशभाई मिस्त्री, सेवादल के सैनिक श्री विजयभाई पारनेरीया, हरिशभाई पुजारी, मुकेशभाई राणा, डो.हनीफ बंगलावाला,राजकुमार राजपुत, धनसुखभाई पटेल, बलबीरसींग पवार, शैलेष राजपुत, जीवाभाई राजपुत, विनोद कहार,धर्मेश कंथारीया,दिनेश परमार,दिगम्बर घरटे,रामु राठोड,अमित राठोड, विनय बागले, ,यादवजी, ,अबदुल शेख ,धनुभाई बेहरा उपस्थित रहकर हमारे यह महान विभूती को पुष्पांजली अर्पित कर विन्रम आभिवादन कीया उनके देश हित मे कीऐ कार्यो को जन जन तक पहूचाऐगे यह संकल्प कर सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय से चोकबजार स्थित गांधीजी की प्रतिमा तक * *माहात्मा गांधी अमर रहो शास्त्रीजी अमर रहो* *जय जवान जय किसान* नारे लगाते पदयात्रा निकाल कर राष्ट्रपिता माहात्मा गांधीजी की प्रतिमा को वंदना कर विन्रम आभि वादन कीया
कार्यक्रम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने किया
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचा मनु हाथी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। अपने भीख मांगने वाले हाथी अभियान को शुरू करने के कुछ दिन बाद ही वाइल्डलाइफ एसओएस इसे जारी रखते हुए मनु नाम के 58 वर्षीय ‘भीख…

    संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ

    अर्जुन रौतेला अब तक न्याय आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज तेरह फरवरी से उन्नीस फरवरी तक सात दिवसीय विशेष शिविर सकारात्मक भवन, टीलेश्वर…

    Leave a Reply