
बहराइच । आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र. लखनऊ के निर्देश के क्रम में नवरात्रि पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बहराइच द्वारा 03 अक्टूबर 2024 से प्रवर्तन की कार्यवाही संचालित कर खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान अपना प्रोविजन स्टोर, शिवनगर, गोण्डा रोड के प्रतिष्ठान से 02 नमूना कुट्दू का आटा, 01 नमूना मूंगफली दाना, मनीष इण्टरप्राइजेज, स्टेशन रोड, नानपारा के प्रतिष्ठान से सौंफ (खुली), देशी घी, सिघाड़े का आटा, मायूरी ट्रेडर्स, स्टेशन रोड, नानपारा के प्रतिष्ठान से साबूदाना लूज, जय दुर्गे प्राविजन स्टोर के प्रतिष्ठान से साबूदाना (खुला), मेसर्स ताज ट्रेडर्स, गिलौला रोड, खुटेहना बाजार के प्रतिष्ठान से मूंगफली तेल कुक अप ब्राण्ड (निर्माता के मूल पैक में), छुहारा (खुला) एवं हल्दी साबूत, हार्दिक किराना स्टोर, गिलौला रोड, खुटेहना बाजार के प्रतिष्ठान से कुट्टू का आटा, दीपक किराना स्टोर, ग्राम-बहलीम, पो. लालपुर, पयागपुर के प्रतिष्ठान से तिन्नी का चावल, मेसर्स श्याम ट्रेडर्स, जरवल कस्बा के प्रतिष्ठान से तिल का तेल (पैक्ड) का नमूना संग्रहीत किया गया एवं रू. 60,240=00 मूल्य की 1004 बोतल सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दिया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि संग्रहण की कार्यवाही के दौरान एकत्र किये गये नमूनों को खाद्य विश्लेषक को जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सहायक आयुक्त (खाद्य) देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के निर्देशन में सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. अमर सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कमला रावत, डॉ. विवेक कुमार वर्मा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, आदित्य वर्मा, श्रीमती प्रीती वर्मा व अजय कुमार सिंह द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही सम्पादित की गयी।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Updated Video