नेताजी की याद में स्कूल बेग वितरण
सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा दिनांक ०७ अक्टूबर सोमवार को गरीबो के मसिहा जननेता मरहूम रिजवानभाई उस्मानिजी की जन्मदिन के अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय में विधार्थीओ को स्कूल बैग वितरित की गई।
सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक श्री चंद्रकिशोर राठीजी के अध्यक्षस्थान पर आयोजित कार्यकम में सूरत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धनसुख राजपुत, श्री राठी एवं आगेवानो ने मर्हूम नेताजी को याद किया।
रीजवानभाई को आगेवानो ने पुष्पांजलि अर्पित की बाद मे रीजवानभाई के पौत्र रेयान एवं स्कूल के विधार्थीओ के शुभ हाथों से केक कटींग सेरेमनी संपन्न हुई। बाद मे विधार्थीओ को स्कूल बेग वितरित किए गये। इस अवसरपर सूरत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धनसुखभाई राजपुत एवं कार्यकम के अध्यक्ष श्री चंद्रकिशोर राठी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विपुलभाई उधनावाला, युवा नेता श्री कासिफभाई उस्मानी, मायनोरीटी सेल के अध्यक्ष श्री लालखान पठान, शहर आगेवान श्री भूपेन्द्र पटेल, ठाकोरभाई धडीयाली, धर्मेश मिस्त्री, ईकबाल फराम, आरीफ बाबा, सुरेन्द्र लशकरी, मुसद्दीक कानुन्गो, भूराभाई शेख, जुबेर चाईनीस, सेवादल के श्री मुकेशभाई राणा, राजकुमार राजपुत, धनसुखभाई पटेल, जीवाभाई वणजारा, चीमनभाई पटेल, रामुभाई राठोड, मुकेश गामीत, शाहुभाई यादव, इमरान पठान, गुडु शेख, नवलधारी यादव, नरेन्द्र राजपुत, जगन्नाथ पाटील, वसंत पाटील, सुनिल क्षीरसागर, दिनेश सोनवणे, अमीत पाटील, वसीम पठान, अतुल पाटील, अजय तिवारी, एवं बडी संख्या मे विधार्थी ओर पैरेंट्स ने उपस्थित रहकर मरहूम के कामो को याद किया।उनकी तस्वीर को पुष्पांजली अर्पित कर विन्रम आभिवादन कीया, कार्यक्रम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया।
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद