
तीन साल की बच्ची को डायमंड ब्लैफेन एनीमिया,मदद मांगी
– मां की गुहार, बोनमैरो ट्रांसप्लांट से बच सकती है जान,
बहराइच:जयपुर – डायमंड ब्लैफेन एनीमिया बीमारी से ग्रसित 3 साल की बच्ची युवति कुशवाहा जिंदगी वह मौत के बीच जंग लड़ रही है बच्ची का जीवन बचाने के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है कुशवाहा को एक महीने की उम्र से खून चढ़ रहा है इससे शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ गई है और लीवर किडनी हार्ड पर असर पड़ रहा है डॉक्टरों ने बच्ची को बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है पिता साभा सिंह होटल में काम करते हैं उन्होंने बताया कि अधिक स्थिति ठीक नहीं है बच्ची के इलाज के लिए 46 लाख रुपये की जरूरत है अब तक लोगों की मदद से 20 लाख रुपए एकत्रित हुए हैं इसमें राज्यपाल से मिले एक लाख भी शामिल है। 27 लाख रुपए की और जरूरत है धनराशि की व्यवस्था नहीं होने पर बच्ची की जान जा सकती है परिवार जन आम जनों से मदद करने की गुहार लगाई है। बच्ची की मां ज्योति रोते हुए बताई कि अगर आप लोगों ने मदद नहीं किया तो बच्ची की जान भी जा सकती है । यह रुपैईडीहा थाना क्षेत्र की रहने वाली शादी इसकी अजमेर में हुई है ।बच्ची की मदद के लिए परिजनों के मोबाइल नंबर 9694843266 7976961996 पर संपर्क कर सकते हैं और बैंक अकाउंट नंबर 2223330020991279 आईएफसी कोड RATNOVAAPIS धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Updated Video