बहराइच * महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर फायरिंग में युवक की मौत, जारी कठोर कार्यवाही*मनोज त्रिपाठी.

महसी क्षेत्र में रेहुआ मंसूर गांव की प्रतिमा रविवार शाम को विसर्जन के लिए रवाना हुई। जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंची। बाजार निवासी अब्दुल हमीद के घर के सामने से निकल रहे जुलूस में लोग जयकारा लगा रहे थे। इसी दौरान मूर्तियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच ही उपद्रवियों ने गोली चला दी।
गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुताई घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह सूचना महाराजगंज बाजार पहुंची तो लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दिए। चार मकान जलाकर राख हो गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान पहुंचे हैं।रामगाँव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर के दो लोगों को गोली लगी है, राजन को भी गोली लगी है ये घायल हुए हैं, तिवारी पुरवा के सुधाकर तिवारी के सिर में चोट लगी है, सिपहिया प्यूली के दिव्यांग सत्यवान घायल, अखिलेश बाजपेयी घायल हुए है । मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर की प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है। इसके अलावा फखरपुर, राम गांव, शिवपुर व कैसरगंज क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है। बहराइच – सीतापुर हाईवे पर भी जाम कर दिया गया है।और आधे जिले में घटना से अफरा तफरी मच गई है। पुलिस लोगों को समझाने का काम आकर कर रही है।जिला अधिकारी मोनिका रानी व महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने मृतक के परिजनों से शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी कर लिया । जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला घटित घटना पर सक्रिय हैं।उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी । एसओ हरदी व चौकी इंचार्ज महसी सस्पेंड, सीएम योगी ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है दोषी छोडें नहीं जाये दिये हैं निर्देश।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    एत्मादपुर में KCS MUSIC COMPANY की एल्बम DIL YE MERA हुई लॉन्च

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। जनपद के एत्मादपुर में बरहन रोड़ पर स्थित द आरवी पैलेस में केसीएस म्यूजिक कंपनी द्वारा दिल ये मेरा एल्बम का म्यूज़िक वीडियो लॉंच हुआ। गाने…

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन? दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) की रात 8 बजे…

    Leave a Reply