हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी के पास से वन विभाग के अधिकारी द्वारा शमशान घाट पे लगे अवैध लकड़ीयो की टाल अतिक्रमण को हटवाया*
आज दिन बुधवार को *13/10/2021* बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी के पास बने इलेक्ट्रॉनिक शमशान घाट में लगे अवैध अतिक्रमण को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हटाया गया। और सचेत करते हुए कहा कि शमशान घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को बॉडी लाने में और गाड़ी खड़ी करने में परेशानी होती हैं। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि शमशान घाट में जो बॉडी जलाने के लिए जगह दी गई है। वह वन विभाग की है लेकिन कुछ लोगों ने अवैध रूप से अपनी लकड़ियों की टालें जमा कर अपना अधिकार जता रहे हैं।
जिन्हें दिन बुधवार को वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा सूचित करते हुए कहा गया। कि जो भी अवैध अतिक्रमण टालें या दुकानें लगी है।उसे निश्चित रूप से हटा लिया जाए अन्यथा अतिक्रमण अवैध रूप से लगी हुई टालें पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से लगी हुई टाले और अवैध शमशान में पड़ी लकड़ियों व तराजू बाट वन विभाग के अधिकारी (रेंजर) राजेश कुमार चौकी प्रभारी अरूण कुमार गौरव जी द्वारा जब्त करते हुए। कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए।अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
*रिपोर्टर= संदीप/नरेश शर्मा*





Updated Video