हापुड़ शुक्रवार को हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में दीवान पब्लिक स्कूल में की गई शुरुआत यातायात महा की, जहां हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक वृत्त भटनागर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया तो वही यातायात जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जहां पर मंच से हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के विषय में बारीकी से जानकारी दी, तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा, यातायात माह 2024 का किया गया शुभारंभ, दीवान पब्लिक स्कूल एल एन पब्लिक स्कूल, एसएसवी इंटर कॉलेज एवं शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के सभी छात्र एवं छात्राएं गणमान्य व्यक्ति शिक्षक एवं रोडवेज के चालक परिचालक रहे मौजूद जिन्हें यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी गई, बता दें कि हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर दोबारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस मौके पर मौजूद रहे ट्रैफिक सीओ स्तुति सिंह, एआरटीओ परिवर्तन राकेश कुमार चौबे, एआरएम रोडवेज आर सिंह चौधरी, दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा अवस्थी, ट्रक यूनियन पद अधिकारी, टीएसआई ओंकार सिंह सहरावत,टीएसआई कमलेश सिंह अन्य व्यक्ति भी काफी मौजूद रहे।
Updated Video





Subscribe to my channel







