पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में उ०नि० हरिनाथ यादव मय हमराह आरक्षी राहुल कुमार का० अमरजीत द्वारा आज दिनांक 01.11.2024 को मजिस्ट्रेट के आदेश वाद संख्या 305/24 सरकार बनाम करताराम अन्तर्गत धारा 3(1) उ०प्र० गुण्डा नियन्त्रण अधि० 1970 दिनांक 07.10.2024 पारित आदेश की तामिला दिनांक 23.10.24 के क्रम मे अभियुक्त करताराम पुत्र सीताराम नि० निबुआरी दा० झिंगहा थाना रामगांव जनपद बहराइच जो जिला अधिकारी बहराइच के आदेश दिनांक 07.10.2024 के द्वारा धारा 4 गुण्डा अधि० के अन्तर्गत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था। जिसे जिला बदर की नोटिस दिनांक 23.10.2024 को तामिल कराते हुये जिला अधिकारी बहराइच के जिला बदर का आदेश पढ़कर सुनाकर पालन करने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु अभियुक्त करताराम उपरोक्त द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया। तत्पश्चात अभि० करताराम उपरोक्त को उसका अपराध अन्तर्गत धारा 10 उ०प्र० गुण्डा नियन्त्रण अधि० का बताकर अभि० को आज दिनांक 01.11.2024 को समय 14.15 पर हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।