उत्तरप्रदेश के जनपद आगरा की तहसील किरावली अंतर्गत गॉव अभूआपुरा मे आज भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले की समस्त जनता को आंमत्रित किया गया है आपको बताते चले विगत कुछ दिन पूर्व श्री निरंजन सिंह भगत जी अपने जीवन काल के 101वर्ष पूर्ण कर गौलोक पधार गये थे उनकी स्मृति मे अभूआपुरा के इंदौलिया परिवार द्वारा अखंड रामायण पाठ कराकर भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जो लगभग 10 बजे से शुरू हो जायेगा जिसमे जिले की समस्त जनता सादर आमंत्रित है अतः सभी क्षेत्रीय जन अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर आयोजन को सफल बनाये।
निवेदक –राजवीर सिंह इंदौलिया, होलु पहलवान, गज्जे पहलवान, दीपक इंदौलिया, विष्णु इंदौलिया सत्यवीर सिंह एडवोकेट, व समस्त इंदौलिया परिवार अभूआपुरा व इष्टमित्रगण
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद