गुजरात प्रदेश सूरत महानगर पालिका वार्ड नंबर 23 हरिओम सोसाइटी में नवनिर्मित दुर्गा मां के मंदिर पर सूरत शहर के उन विस्तार के किन्नर समाज आज पहुंचे दुर्गा मां की शरण में बहुत ही भक्ति भाव से इन्होंने गरबा खेला और आरती की और एक एक पीतल का घर दान स्वरूप प्रदान किया इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन की महिला प्रमुख निशा राय जी उपाध्यक्ष अनिल सिंह राजपूत मंदिर के कर्ता-धर्ता जेपी तिवारी के साथ काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे आज नवरात्र का छल्ला दिन होने से हर जगह देवी मां के मंडप पर रीड उल्टी हुई है जिसको देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है
टी न न्यूज24 आवाज जुल्म के खिलाफ
सुरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें
मो 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद