हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने मनाया 15 वाँ वार्षिकोत्सव

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। आज नंदलालपुर, हाथरस रोड़ पर स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूम धाम एवं भव्यता से 15 वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हेरिटेज ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के फाउंडर श्री सुरेश बाबू कुशवाह एवं श्रीमती कृष्णा कुशवाह ने मां सरस्वती की मूर्ति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।

खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नृत्य, गायन, और अभिनय शामिल थे। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा जंगल जंगल फूल खिला है, हरियाणवी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी, अरुणाचल प्रदेश के नृत्यों से भारत के दर्शन कराये तो वहीं समाज में पुलिस के किरदार को दर्शाया, रामायण अभिनय, आदि गानों का समावेश किया गया जिसमें विद्यार्थियों के अद्भुत प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के अध्यक्ष सुरेशबाबू कुशवाह ने बच्चों के अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कि जब बच्चा छोटा होता है तो हमको उसकी अधिक देखभाल अथवा चिंता करते हैं जब बच्चा बड़ा हो जाता है मतलब 9 वीं अथवा 12 वीं में आ जाता है तो माता पिता उसपर अधिक ध्यान नहीं देते हैं, जिससे बच्चा अपने लक्ष्य से भटकर विसंगतियों में शामिल हो जाता है ऐसे में अभिवावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के साथ सुबह, दोपहर अथवा शाम जब भी समय मिले उनसे बातचीत अवश्य करें।

निदेशक जितेंद्र कुशवाह और नीतेंद्र कुशवाह ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को ‘बेस्ट पेरेंट्स’ के खिताब से पुरस्कृत कर सबका अभिवादन किया ।


स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शर्मिला गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर अल्पाहार वितरित किया।

समारोह के अंत में विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनकी अकादमिक और सह-पाठ्यकर्म उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हेरिटेज परिवार के सभी शिक्षकगण, अभिभावक और अतिथिगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिव्यांशी एवं सुप्रीती ने बीच – बीच में नोक – झोंक, चुटकुले, शायरी आदि के सामंजस्य से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव ने एक बार फिर साबित किया कि ज्ञान और प्रतिभा का संयोजन ही सफलता की कुंजी है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply