अर्जुन रौतेला (TN न्यूज़24 ) आगरा। गरीब एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लैस प्रत्यारोपण की सेवा “समीर नेत्रालय” 3 A जवाहर नगर, बाई पास रोड, खन्दारी पर 6 से ।। दिसम्बर तक उपलब्ध है, इसमें सभी ऑपरेशन फेको विधी द्वारा लेंस प्रत्यारोपण पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा।
जरूरत मंद मरीज इसका लाभ उठाएँ सभी आप्रेशन “लायन्स क्लब आगरा महानतम् ” के सहयोग से किए जाएंगे।
आप्रेशन के रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें। 0562-4034882,
98372-79137
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।