भारत देश के संविधान के रचेता भारत रत्न डो.बाबासाहेब आंबेडकरजी का आज महापरिनिर्वाण दिन निमित सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा गार्ड ओफ ओनर एवं आभिवादन करने का कार्यक्रम सांम:०५:३० सूरत कॉग्रेस कार्यालय नान पूरा मक्कइ पुल पर रखा इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री धनसुखभाई राजपुत,एवं सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक श्री धर्मेश मिस्त्री,आगेवान श्री मुस्दिक कानुंगो, सेवादल महासचिव श्री विजयभाई पारनेरीया,दिपक मकवाणे,रीषी राजपुत,रईस शेख,चिमनभाई पटेल, विनोद कहार,अब्दुल शेख, वसंत पाटील, एवं अन्य सैनिक उपस्थित रहकर डो.बाबासाहेब आंबेडकरजी की तस्वीर को सूरत की आंटी पहनाकर गार्ड ओफ ओनर देकर *बाबासाहेब आंबेडकर अमर रहो* के नारे लगाकर विन्रम आभिवादन कीया कार्यक्रम सर संचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने किया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद