
24 वी राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में आगरा के 30 किलोग्राम के खिलाडी ने पंजाब में जीता स्वर्ण पदक ,स्टेशन पर ढोल नगाड़ो और फूल मालाओ से भव्य स्वागत।
पंजाब के पुलिस लाइन स्टेडियम ,चबल जिला तरन तारन में ,भारतीय वुशू महासंघ के द्वारा आयोदित 24 वी वुशू राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो 1-6 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुई, जिसमे आगरा के खिलाड़ी राहुल ने, पंजाब ,हरियाणा,दिल्ली,मणिपुर ,मिजोरम के खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक जीता
वही आगरा की दूसरी खिलाड़ी अंशिका राज अपने जोरदार मुकाबले में क्वाटर फाइनल में हार गई ।
और पदक तालिका में नहीं पहुँच पाई।
आगरा आगमन पर ,आगरा जिला वुशू संघ के संस्थापक /अध्यक्ष -प्रमोद कुमार, महासचिव उमेश कुमार कोषाअध्यक्ष, रिपुदमन सिंह, व उपाध्य * रूपेश अग्रवाल, देवजीतघोष,
गोपाल कुलश्रेष्ठ, व राहुल के परिवारीजन ढोल नगाड़े से खिलाडी का स्वागत किया।
मौके पर ही खिलाड़ी और ,आगरा संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार सचिव उमेश और कोषाध्यक्ष को भारी मालाओ से लाद दिया तथा सभी को खूब मिठाई बांटी ।
खिलाडी को स्टेशन पर ही संघ पदाधिकारियों ने नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
और आगे खिलाड़ी को फाइनेंसली सपोर्ट करने को घोषणा की ।
जल्द ही एक बड़ा आयोजन करके 3 वर्ष पहले तक के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों सभी का स्वागत तथा सम्मान किया जाएगा ।

Updated Video