सेंट वी एस कान्वेंट स्कूल एद‌मादपुर में किक बॉक्सिंग के फेडरेशन कप का शुभारम्भ हुआ

सेंट वी एस कान्वेंट स्कूल एद‌मादपुर में किक बॉक्सिंग के फेडरेशन कप का शुभारम्भ हुआ ।

एदमादपुर स्थित सेंट वी एस कान्वेन्ट स्कूल में व्दितीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप का आयोजन
किया जा रहा है।

जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 380 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया है।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ अरुण कुमार धनगर व विद्यालप के डाइरेक्टर पवन कुमार, वाइस चैयरमैन राजेश धनगर व ताज कम फाउनेडशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य रजत कुमार के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता में, आगरा, वाराणसी, नोयडा , कानपुर, लखनऊ के खिलाडियों का पहले दिन के खेल में दबदबा रहा।
पहले दिन के मुकाबलो में, कई खिलाड़ी पहुचे फाइनल में ।

प्रतियोगिता में, निर्णायक मण्डल में।
शैलेश सिंह, आकाश गुप्ता
निखिल सारश्वत, लोकेश सिंह, कुमकुम चौधरी ,मधु कुमारी व उत्तर प्रदेश सेक्रेटरी मनोज कुमार पटेल आदि ।
स्नेहा शर्मा ,प्रमोद कुमार और रिपुदमन सिंह ने प्रतियोगिता का संचालन किया ।

पहले दिन के समाचार लिखे जाने तक भारवर्ग व आयु वर्ग के अनुसार -फाइनल में पहुँचे खिलाडी-
हर्षित बंशल,संध्या ,सोनाक्षी, मुस्कान अहमद इंशा ,सभी सेंट वी एस पब्लिक स्कूल आगरा
रुद्राक्ष , आदर्श ,आरव ,अमन राजपूत , जय यादव , कृष्णा , (सभी आगरा )
अन्य जिले के फाइनल में पहुचें खिलाड़ी – भुवन ,रौनक सिंह,साहिद , सिवम ,उमर , मुहम्मद ,
त्रिषभ, वंश , मुहम्मद अयान आदि ।

दिनांक बजे पुरुषकार वितरित कर ,प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमन

    Press release *मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता सहित 11 महानुभावों को आज होटल लेमन ट्री में मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड* *अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी…

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    Leave a Reply