
आगरा बना ओवर ऑल चैंपियन बालक/बालिका वर्ग में
2-सबसे ज़्यादा पदक जीत कर आगरा को चैंपियन बनाया – सेंट वी एस पब्लिक स्कूल, गौतम ऋषि , बी डी कॉन्वेंट , भूदेवी , संत राम ने दिया आगरा को चैंपियन बनाने में योगदान ।
3- सेंट वी एस कान्वेंट स्कूल एदमादपुर में किक बॉक्सिंग के फेडरेशन कप का समापन हुआ ।
महोदय – आज दिनांक 15/12/2024 को एदमादपुर स्थित सेंट वी एस कान्वेन्ट स्कूल में व्दितीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप का आयोजन
किया जा रहा है।
जिसमे आज मुक्य अतिथि महाराज सिंह धनगर विशिष्ट अतिथि हर्ष गौतम , दीपक धनगर ,
अरुण कुमार धनगर व विद्यालप के डाइरेक्टर पवन कुमार, वाइस चैयरमैन राजेश धनगर व ताज कम फाउनेडशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य रजत कुमार के द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाये, और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में, आगरा, वाराणसी, नोयडा , कानपुर, लखनऊ के खिलाडियों का पहले दिन के खेल में दबदबा रहा।
पहले दिन के मुकाबलो में, कई खिलाड़ी पहुचे फाइनल में ।
प्रतियोगिता में, निर्णायक मण्डल में।
शैलेश सिंह, आकाश गुप्ता
निखिल सारश्वत, लोकेश सिंह, कुमकुम चौधरी ,मधु कुमारी व उत्तर प्रदेश सेक्रेटरी मनोज कुमार पटेल आदि ।
स्नेहा शर्मा ,प्रमोद कुमार और रिपुदमन सिंह ने प्रतियोगिता का संचालन किया ।
ओवरऑल विजेता – आगरा
विजेता बालक – आगरा
उपविजेता बालक – रामपुर
उपविजेता बालक – बुलंदशहर
विजेता बालिका – आगरा
उपविजेता बालिका – गाजियाबाद
उपविजेता बालिका – लखनऊ
स्वर्ण पदक विजेता- अंश , वंश भारती , वंश यादव , कार्तिक , कार्तिक सुशील , दीपेश , फरमान , अरुण , रुद्राक्ष,शाहिद, आरव , अनुराग , कृष्ण , मुहम्मद , आनंद,अनुज वैष्णव , अनूप मिश्रा , कार्तिक , कुणाल , अनुज , अब्दुल, रोहित , मोहित , श्याम , नितिन सिंह , विवेक सिंह , ऋषि कश्यप , आदित्य शर्मा , अमन चौधरी , हिमांशी , तन्वी , मानवी , ज्योति , सोनाक्षी , सौम्या , कृतिका आदि ।
रजत पदक विजेता- राहुल सिंह , फ़ैज़, अनंत चौधरी , देशराज , सुमित , अर्जुन चौधरी , शिवम , ऋषभ , वरुण , रोनक सिंह , पीयूष राजपूत , शिवजीत , अनुज, भाविन , यश , अरुण शर्मा , वशु , चिंटू , अतीक , अनुराग , वैष्णवी चंद , शिवानी , आकांशा, यशिका , आफिया , धुरुव चौधरी , अभिषेक चौधरी आदि
कास्य पदक विजेता – विनोद ,शिवम ,अकरम,अभिषेक ,हर्षित , विनीत , लक्ष्य , गौरव , सौर्य , अभिकांश , शुभ , आदर्श , उमर , अमन , जय , आदि , हर्षित बंशल, वंश , मुहम्मद अयान, अमित , सौम्या , कुणाल , वंश , जुनैद , अंशुल , वंश , दीपांशु , ऋतिक , अभिषेक , अनुराग मुहम्मद आशिफ , काव्य , नैन्सी , आराध्या , मुश्कान, इंशा अहमद ,इशिका , संध्या ,

Updated Video