हापुड़/बहादुरगढ़
*भारतीय किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने एसएचओ बहादुरगढ़ को ज्ञापन शोपा।*
आज दिनांक 16/10/ 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी को उनके आवास ग्राम नंगला बड़ में सुबह 7 बजे हाउस अरेस्ट किया गया। जैसे ही सभी पदाधिकारी व किसान भाइयों को जिला अध्यक्ष हापुड़ के हाउस अरेस्ट होने की खबर मिली सभी किसान भाई आवास पर इकट्ठे हो गए। व मोदी सरकार के खिलाफ पुतला दहन करने के लिए नारे लगाए मौके पर पहुंचे एसएचओ बहादुरगढ़ सुमन कुमार ने मौके पर पहुंच कर जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी व सभी पदाधिकारी को भी हाउस अरेस्ट कर लिया। जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने कहा कि सरकार हमे घर में रोक सकती हैं हमारी आवाज को नही। जब किसान कि आवाज दबती है तो सरकार बदल जाती है। इस मौके पर सभी ने एसएचओ बहादुरगढ़ को ज्ञापन दिया । इसे मौके पर , जिला उपाध्यक्ष मनोज कश्यप, युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ जीसान राणा , तहसील अध्यक्ष गढ़ शोएब चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली नदीम खा, ब्लॉक अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर शादाब अली ,ब्लॉक सचिव सिंभावली सादाब राणा, मुकेश त्यागी ,विनय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष रणपाल सिंह,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार , जिला महासचिव हरीश रावल, गियासुदीन अनमोल त्यागी, हेम कुमार,कमन ठाकुर, ब्रिजपाल रावल, इंद्रजीत, कुवरजीत,हरवंश,अमर सिंह,पप्पू, आनंद,सतपाल सिंह,सतीश,सलमान खान ब्लॉक सचिव, सलमान ब्लॉक सचिव, राजवीर ब्लॉक उपाध्यक्ष,मुस्तफा,शमसाद,भूरे ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली,जमील अमित त्यागी, हेमकुमार त्यागी, बिराजपाल जाटव समसुदीन, साकिब, कुवरपाल सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ईश्वर त्यागी जिला अध्यक्ष हापुड़।
*रिपोर्ट;- संदीप कुमार*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद