मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा विद्युत सखियों को प्रिंटर मशीन
का वितरण किया गया
हापुड़: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत हिंमाशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त विकास खण्डो से आयी विद्युत सखी की बैठक की गई। जिसमें विद्युत सखियो के द्वारा बिजली के बिल जमा करने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी एंव मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विद्युत सखियों को निशुल्क प्रिंटर मशीन का वितरण किया गया जिससे महिलायें बिल जमा करके ग्राहक को बिल पर्ची उपलब्ध करा सकें। विद्युत सखी दीदीयों मुख्य विकास अधिकारी से प्रिन्टर मशीन पाकर बहुत खुश हुई। जिला विकास अधिकारी / उपायुक्त (स्वतः रोजगार) देवेन्द्र प्रताप के द्वारा अवगत कराया गया कि एक बिल 2000 तक का जमा करने पर 20 रू0 प्रति बिल कमीशन प्राप्त होता है। 2000 से ऊपर के बिल पर 1 प्रतिशत अधिक कमीशन प्राप्त होता है। जिला मिशन प्रबंधक तकसीर अहमद के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हापुड़ के समस्त विकास खण्डो से 188 विद्युत सखियों का चयन किया गया है। जिनके द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में विद्युत सखियों के द्वारा बिल जमा करने का कार्य किया जायेगा। जिससे विद्युत सखियां कमीशन पाकर लखपति दीदी बन सके एवं सरकार का सपना पूरा कर सके।

Updated Video