आप सभी भाईयो – बहनो, बुजुर्गों एवं युवां साथियो को मेरा नमस्कार।
मैं राजपाल सिंह लोधी निवासी ग्राम -चित्सौना अल्लीपुर आप सभी को अत्यन्त हर्ष के साथ अवगत कराना चाहता हूँ कि परम् श्रद्धेय स्व० कल्याण सिंह बाबू जी की पूरे उ० प्र० की प्रथम प्रतिमा एवं वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा भी ग्राम – चित्सौना अल्लीपुर विधानसभा स्याना -66 जिला बुलन्दशहर में मेरे द्वारा स्थापित करा दी गयी है। जिनका अनावरण आदरणीय श्री राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भईया पूर्व मंत्री उ० प्र० व सांसद एटा के कर कमलों द्वारा 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को कराया जायेगा।
आप सभी से आग्रह है कि समय से पहुचकर अपनी गरिमायी उपस्थिति दर्ज कराये व् कार्यक्रम की रौनक को चार चाँद लगाये।
धन्यवाद
कार्यक्रम समय :
दोपहर 12:00 बजे प्रतिभोज
दोपहर 1:30 बजे प्रतिमा अनावरण
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद