आगरा नगर निगम लगा रहा स्वच्छ भारत अभियान में पँख लेकिन कर्मचारी यों की आँखे है

*आगरा नगर निगम लगा रहा स्वच्छ भारत अभियान में पँख लेकिन कर्मचारी यों की आँखे है बंद*
जी हाँ हम बात कर रहे है आगरा नगर निगम वार्ड 43 के भगवती बाग की जहा सूबे के मुखिया आदित्य योगी महाराज जी पूरे उत्तरप्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई में करोडो रुपये खर्च कर रहे है वहीं आगरा नगर निगम वार्ड 43 के सुपरवाइजर लगे रहते है दिनभर मोबाइल चलाने में उन पर नहीं है किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी इनका फोकस केवल गणेश नगर की मेन सड़क की पूरी जिम्मेदारी है अभी साल भर पहले बनी लाखो रुपये की लागत से सड़क लेकिन नालियों के जलभराब से जगदम्बा डिग्री कॉलेज वाली मेन सड़क जिसमे शासन से लाखो रुपये लगे वो सड़क पांच साल की जगह दो साल में ही मिट्टी में तब्दील हो जायेगी नालियों का पानी के निकास न होने के कारण सड़क के नीचे जा रहा है वाकी पूरे वार्ड में उनका नहीं है कोई ध्यान पार्षद और सुपरवाइजर का विद्या पैलेस. भगवती बाग. में क्षेत्र के प्रति है सौतेला व्यबहार नालिया महीनों से पड़ी है चौक गंदगी के लगे है अंबार लेकिन इनका साफ सफाई के प्रति नहीं है कोई ध्यान क्षेत्रिय लोग बदबू एवं गंदगी से है परेशान सर्दियों में भी मच्छरो का इतना प्रकोप है कि कभी भी बीमारी बड़ा रूप ले सकती है अब देखना ये है कि क्या नगर निगम के ये अधिकारी इस मामले को ले पाएंगे संज्ञान में या कर्मचारी चलाएंगे ऐसे ही मोबाइल या फिर होगा क्षेत्र में सफाई पर ध्यान

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में

    आगरा:– अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीन गुप्ता जी…

    सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल

    आगरा से बड़ी खबर एत्मादपुर में कंप्यूटर कोचिंग जा रहे छात्र हुए हादसे का शिकार सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल आवारा गौवंश की टक्कर…

    Leave a Reply