अर्जुन रौतेला संवादाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय क्वार्सी अलीगढ पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर सहित संघठन के पदाधिकारियों, बरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने स्वतंत्रता के महानायक नेताजी की जयंती की सभी को बधाई देते हुये कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई के लिए आजाद हिन्द फ़ौज नाम से सेना तैयार की, उस समय यह बहुत बड़ी बात थी। वे महान क्रांतिकारी थे, उन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकारों ने देश को आजाद करने वाले महान क्रांतिकारी नेताओं के विचारों को भुला दिया है। उन्होंने युवाओं से “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के नारे को अमर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी के देशप्रेम को आत्मसात करने का आह्वान किया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से ज़िला उपाध्यक्ष शान मियां, ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. बादशाह खान, प्रदेश सचिव आचार्य पूरनमल प्रजापति,वरिष्ठ नेता एवं इगलास विधानसभा प्रभारी देवेंद्र प्रधान, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सरदार करतार सिंह, जिला उपाध्यक्ष जैकी ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राधे कृष्ण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आईपी कश्यप, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव तस्सवुर जमाल, संजय प्रजापति, विकास धनगर इत्यादि नेताओं के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद