फतेहपुर सीकरी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
रविवार को एस, एस, सी, पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक दिलशाद एहमद व अब्दुल कदीर द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया गया।साथ ही बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज के प्रांगण में दीप प्रचलित कर वह ध्वजारो पान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा गणतंत्र दिवस पर कविता प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और उनके देश के प्रति निष्ठा को दर्शाने वाला नृत्य नाटकों का आयोजन किया गया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया।
नगर पालिका व निज निवास पर हुआ ध्वजारोहण
नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी में पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम द्वारा ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। सीकरी नगर पालिका के बोर्ड मेंबर्स को साथ लेकर शबनम मोहम्मद इस्लाम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पण की गई साथ ही मोहम्मद इस्लाम द्वारा अपने निज निवास पर झंडा रोहण के बाद लोगों को मिष्ठान वितरण किया व समस्त कस्बा वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहम्मद इस्लाम द्वारा अपने निज निवास पर मौजूद कस्बा वासियों का सम्मान किया गया।
Follow us :-
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद