
आगरा:–बहनों द्वारा किया गया गौशाला में सेवा कार्य सराहनीय , अब हर क़दम सनातन की ओर –
श्री नारायण सनातन सेवा समिति की बहनों ने पुलिस लाइन में भारद्वाज आश्रम स्थित श्री राम गौशाला में गौसेवा सेवा का कार्य किया सबसे पहले साड़ी उड़ाकर गौ माता का पूजन किया गया ।
तत्पश्चात सभी गौ माताओ को गुड़ चना ,पालक, मैथी ,पत्ता गोभी, गाजर ,फूल गोभी केले ब्रेड , हरा चारा ,भूसी बहनों के द्वारा प्रेम पूर्वक खिलाई गई समिति की संस्थापिका सिन्धु राजेश गुप्ता ने बताया गौ माता और अपने माता-पिता की सेवा करने से कुंभ नहाने जैसा फल मिलता है ।
इसलिए जो कुंभ नहीं जा पा रहे हैं वह घर में ही गंगाजल डालकर स्नान करें और अपने माता-पिता की सेवा करें
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजेश गुप्ता जी अनीता सान्याल, इंद्रा अग्रवाल, कविता गुप्ता,सपना अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सुशीला,नीलम, कांता गुप्ता ,राधा ,लक्ष्मी प्रिया एवं आश्रम के अभिषेक जी ने भरपूर सहयोग दिया

Updated Video