
अर्जुन रौतेला संवादाता। अलीगढ की छर्रा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की पी.डी.ए पंचायत आयोजित की गई। गाँव रुखारा स्थित भूपसिंह नेताजी के प्रतिष्ठान पर आयोजित पंचायत की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने की ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अलीगढ़ जिला लक्ष्मी धनगर ने कहा कि इन पंचायत का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और वर्तमान सरकार की नाकामियों और विफलताओं को उजागर करना है, साथ ही समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में काम करना है । सभी सेक्टर और बूथ प्रभारियों से बूथ स्तर पर नए मतदाताओं को जोड़ने और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) गठबंधन की सेक्टर स्तर पर पंचायत आयोजित करने एवं जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया गया।
पी.डी.ए. बैठक में समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश प्रधान जी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह पुंडीर, जिला सचिव तेजपाल सिंह धनगर, भूप सिंह धनगर नेताजी, साहब सिंह, तालेवर सिंह, सोनपाल सिंह धनगर बीडीसी, भूदेव सिंह, महावीर सिंह, विकास बघेल, चतुरी सिंह, प्रमोद कुमार, श्रीनिवास बघेल, रूपकिशोर, महेश बाबू, पुष्पेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, रनवीर सिंह धनगर इत्यादि सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।





Updated Video