
अर्जुन रौतेला संवादाता। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा निर्वासित भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया तथा निर्वाचित भारतीयों को भारत वापस भेजते समय जिस प्रकार से उनके हाथों में हथकड़ी पैरों में बेडिया डाली गई, उसकी निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा घोर निंदा की गई।
गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी की नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर संदीप तिवारी ने कहा अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वाचन से उत्पन्न संकट के मद्देनज़र यह जरूरी हो गया है कि हम इन गंभीर अन्यायों के खिलाफ एकजुटता के साथ सामूहिक आवाज़ उठाएं। आज केंद्र की सरकार जो कि पूरी तरह से विफल सरकार है। जो अपने देश में रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। इसके कारण देश का युवा रोजी-रोटी की तलाश में देश से बाहर जा रहा है, परंतु जब उसको वापस भारत भेजा जा रहा है, तो उसके साथ जो अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है इसका विरोध करने के बजाय मोदी सरकार अमेरिका के इस व्यवहार की तारीफ कर रही है, उसका बचाव कर रही है। इससे पता चलता है कि, आज देश में कितनी कमजोर सरकार सत्ता में है। जो सिर्फ अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि इन खतरनाक घटनाओं के बावजूद केंद्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है। हमारे नागरिकों के लिए खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्यों को उचित ठहरा रही है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। आज हम सभी कांग्रेसजन अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं, और अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत का नागरिक कोई अपराधी नहीं है, जिसके साथ आप अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं।
प्रदर्शन करते समय मनोज भटेले, यश दुबे, मानसिंह दिवाकर, रोहित यादव, आकाश, जावेद, विवेक, रामकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video