
अर्जुन रौतेला अब तक न्याय आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज तेरह फरवरी से उन्नीस फरवरी तक सात दिवसीय विशेष शिविर सकारात्मक भवन, टीलेश्वर महादेव मंदिर के पास नौनहाना स्थल यमुना तट बल्केश्वर आगरा पर लगाया जा रहा है।
आज शिविर के प्रथम दिन शिविर का शुभारंभ सोनी त्रिपाठी (ब्रांड एंबेसडर- ‘स्वच्छता सर्वेक्षण ‘ नगर निगम आगरा), गिरिराज बंसल, पूजा बंसल (क्षेत्रीय पार्षद), किशन कुमार ‘गुड्डू भाई’ (कोषाध्यक्ष ,सकारात्म सकारात्मक फाउंडेशन) , किरन कुमार, डॉo मोहिनी तिवारी (महाविद्यालय प्राचार्य), डॉo योजना मिश्रा (उप प्राचार्य ) द्वारा फीता खोलकर किया गया।
कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर सोनी त्रिपाठी द्वारा पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं स्वच्छता में आगरा को नंबर वन बनाने के लिए शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात एन.एस.एस प्रभारी निरोज यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा बताई। शिविर में 100 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। सभी सम्माननीय अतिथियों ने शिविर के लिए शुभकामनाएं दी तत्पश्चात यमुना घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव ,साधना गुप्ता, प्रवक्ता अंजू पचौरी, अमित कुलश्रेष्ठ, उपस्थित रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video