एत्मादपुर में KCS MUSIC COMPANY की एल्बम DIL YE MERA हुई लॉन्च

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। जनपद के एत्मादपुर में बरहन रोड़ पर स्थित द आरवी पैलेस में केसीएस म्यूजिक कंपनी द्वारा दिल ये मेरा एल्बम का म्यूज़िक वीडियो लॉंच हुआ।

गाने में हीरोइन का किरदार निभा रही कीर्ति सिंह और गीतकार, संगीतकार, और अभिनेता जीतू बघेल ने बताया कि मुंबई की जगह हमने अपनी ‘बृजभूमि को इस लिए चुना है जिससे यहाँ के सभी छोटे बड़े कलाकारों को आपस में मिलने का मौका मिल सके। यहां के कलाकारों में एक अद्भुत कलाकारी की क्षमता है, इन्हें जरूरत है तो केवल सही मंच और सही मार्गदर्शन की, ऐसे में हमारी केसीएस म्यूजिक कंपनी अपनी ब्रजभूमि के युवाओं को मंच देना का कार्य करेगी, जिससे आपके साथ आगे बढ़ने के अवसर मिलें।

दिल ये मेरा एल्बम में हीरो का रोल निभा रहे जीतू बघेल ने आए हुए सभी स्थानीय कलाकारों, समाजसेवियों एवं पत्रकार साथियों का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
वहां उपस्थित दर्शकों ने बताया कि यह हमारे एत्मादपुर क्षेत्र में पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ है, जिसमें ब्रजभूमि के कलाकारों ने अपनी एल्बम, फिल्म आदि इस कस्बे में लॉन्च की हो, हम सभी जीतू बघेल को आशीर्वाद देते हैं कि यह इसी तरह अपनी जन्मभूमि यानी ब्रजभूमि को सदैव बुलंदियों पर पहुंचाएं।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    बहराइच * जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न , प्रगति पर लापरवाही – दिये कड़े निर्देश *मनोज त्रिपाठी.

    डीएम मोनिका रानी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की की गई बैठक मे दिखी सख्त दिये कडे निर्देश – बर्न वार्ड में एसी सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें – गर्मी मे…

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    Leave a Reply