
अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। जनपद के एत्मादपुर में बरहन रोड़ पर स्थित द आरवी पैलेस में केसीएस म्यूजिक कंपनी द्वारा दिल ये मेरा एल्बम का म्यूज़िक वीडियो लॉंच हुआ।
गाने में हीरोइन का किरदार निभा रही कीर्ति सिंह और गीतकार, संगीतकार, और अभिनेता जीतू बघेल ने बताया कि मुंबई की जगह हमने अपनी ‘बृजभूमि को इस लिए चुना है जिससे यहाँ के सभी छोटे बड़े कलाकारों को आपस में मिलने का मौका मिल सके। यहां के कलाकारों में एक अद्भुत कलाकारी की क्षमता है, इन्हें जरूरत है तो केवल सही मंच और सही मार्गदर्शन की, ऐसे में हमारी केसीएस म्यूजिक कंपनी अपनी ब्रजभूमि के युवाओं को मंच देना का कार्य करेगी, जिससे आपके साथ आगे बढ़ने के अवसर मिलें।
दिल ये मेरा एल्बम में हीरो का रोल निभा रहे जीतू बघेल ने आए हुए सभी स्थानीय कलाकारों, समाजसेवियों एवं पत्रकार साथियों का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
वहां उपस्थित दर्शकों ने बताया कि यह हमारे एत्मादपुर क्षेत्र में पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ है, जिसमें ब्रजभूमि के कलाकारों ने अपनी एल्बम, फिल्म आदि इस कस्बे में लॉन्च की हो, हम सभी जीतू बघेल को आशीर्वाद देते हैं कि यह इसी तरह अपनी जन्मभूमि यानी ब्रजभूमि को सदैव बुलंदियों पर पहुंचाएं।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video