
अर्जुन रौतेला संवादाता। आज कृषि विज्ञान केंद्र, बिचपुरी, आगरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त के हस्तांतरण के अवसर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री, पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास, भारत सरकार, प्रो. एस. पी. सिंह बघेल एवं सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर उपस्थित रहे।
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भागलपुर, बिहार से बटन दबाकर देशभर के किसानों के खातों में PM-KISAN की 19वीं किस्त का भुगतान किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे किसानों ने उत्साहपूर्वक देखा और सुना।
इस अवसर पर मंत्री प्रो. बघेल व सांसद राजकुमार चाहर ने लाभार्थियों को कृषि यंत्रों की चाबियां सौंपी और किसानों को सम्मानित किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल ने कहा पीएम किसान योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 2.40 करोड़ किसानों को लाभान्वित किया गया है।पूर्व की सरकारें किसानों का केवल सम्मान करती थीं, लेकिन मा. प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया और उस दिशा में ठोस कार्य किए हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, डेयरी व्यवसाय जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना व पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर कई लाभार्थियों को कृषि यंत्रों की चाबियां सौंपी गईं और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, उपनिदेशक कृषि श्री पुरुषोत्तम मिश्रा डीपीआरओ श्री मनीष कुमार, पीडी डीआरडीए श्रीमती रेणु कुमारी आरबीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video