*आज दिनांक 2 नवंबर धनतेरस के दिन सेनरा पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में यूकेजी से कक्षा आठ तक के बच्चो द्वारा संस्कृतिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया*

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर

*आज दिनांक 2 नवंबर धनतेरस के दिन सेनरा पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में यूकेजी से कक्षा आठ तक के बच्चो द्वारा संस्कृतिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया*

आज दिनांक 2 नवंबर धनतेरस के दिन सेनरा पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम) गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली व असोड़ा में दीपावली के शुभ अवसर पर सम्मेलन समारोह आयोजन किया गया। सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने कैंडल लगाकर कक्षा में उसकी उपयोगिता के बारे में बताएं।कक्षा प्रथम/द्वितीय के छात्र छात्राओं ने मोमबत्ती को डेकोरेट करके दिखाया। कक्षा तृतीय/चतुर्थ के छात्राओं दीपक डेकोरेट करके दिखये।कक्षा पंचम/छठ के छात्र- छात्राओं सजावट सीनरी कर संस्कृतिक कार्यक्रम दिखाये। व सजाया कक्षा सप्तम/अष्टम के छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाये व आदि समस्त कार्यक्रम दिखाएं।
सम्मेलन को विभिन्न ग्रुपों में विभाजित किया गया था। जिसको कविता त्यागी,अमित यादव,ज्योति के० पी०सिंह, श्री दीपचंद जी कोर्डिनेट किया बच्चों के कार्य के लिए एक संगठन किया जिसमें श्री दीपचंद जी श्री विजेंद्र त्यागी, डॉ रिहाना, श्रीमती सीमा शर्मा ,श्रीमती श्रद्धा सैनी ,शामिल रहे। बच्चों के कार्य की सराहना की व बच्चों को प्रतिसाहित्य भी किया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर उमेश सेनरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से वचनों का सार्वजनिक सर्व विकास होता है
सम्मेलन में सभी अध्यापकों ने बच्चों के इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग किया अध्यापकों में आकांक्षा त्यागी,गुंजन त्यागी, हिमांशु,नविता, सुजाता, मोहित ,प्राची, तृप्ति, शालू, ज्योति, उत्कर्ष ,खुशबू ,अमित, दीपांशी ,सोमपाल, हरिकांत त्यागी, के०पी० सिंह,आदि मौजूद रहे

*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    किसान की सिंचाई की गूल , अधिकारी गए भूल :– SSS

    आगरा:– किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किसानों की सिंचाई की गूलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने तथा अभिलेखों में दर्ज गूलों को निकलवाने के…

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन? दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) की रात 8 बजे…

    Leave a Reply