शिव गंगा आरती समिति पुष्पावती पूठ द्वारा गंगा घाट पर 1100 दीप जलाए दीपों से स्वास्तिक श्री आदि शब्द लिखें गंगा आरती सचिव पंडित विनोद शास्त्री ने कहा दीप जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और महामारी जैसी बीमारियां दूर होती है। कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल जी ने कहा की हमारे देश की शान मां गंगा हमको गर्व है। ऐसे देश पर जिस देश में हम उत्पन्न हुए हैं इसलिए प्रत्येक भारतवासी को अपने देश की उन्नति के लिए दीप अवश्य जलाने चाहिए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान आदेश शर्मा, विवेक अत्री, रमेश केवट, कलुआ केवट, कलुआ शास्त्री बानो, कुलदीप शास्त्री, मुरारी लाल यादव, शिव कुमारी करुणा, संजीव शर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन, राजेंद्र, पप्पू ,चरण सैनी ,महेश सैनी आदि उपस्थित रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद