संवादाता अर्जुन रौतेला। सरकारी योजनाएं लोगों की भलाई हेतु बनाई जाती हैं और समय समय पर आमूलचूल परिवर्तन भी किया जाता है, क्योंकि समय के सतह बदलाव प्रकृति का नियम है, इसी तरह कभी बिजली की लाइन जिस जगह से होकर गुजर रही थी, तब वहां कोई नहीं रहता हो लेकिन आज वहां बड़ी संख्या में मकान बन चुके हैं जिससे आए दिन कई हादसे होते रहे है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ऐसे में एक पीड़ित ने स्थानीय विधायक जी को सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखा है और वह निम्नलिखित है —
विषय: मेरे मकान के पास से गुज़र रहे नंगे बिजली के तारों को हटवाने अथवा सुरक्षित करवाने हेतु प्रार्थना।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेश प्रजापति], निवासी [10 एफ 72 तिलक नगर], आपके क्षेत्र का एक जागरूक नागरिक हूं। मैं यह पत्र एक अत्यंत गंभीर समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने हेतु लिख रहा हूं।
मेरे मकान के ठीक पास से हाई वोल्टेज बिजली के तार पूरी तरह से नंगे (बिना किसी कवच के) होकर गुजर रहे हैं। इन तारों से आये दिन विद्युत तरंगें (सपार्किंग/चिंगारी) निकलती रहती हैं, जिससे न केवल खतरा बना रहता है बल्कि बारिश के दिनों में पूरे मकान में करेंट के झटके तक महसूस होते हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि मकान में रंग-रोगन (पेंटिंग) या किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य कराना अत्यंत खतरनाक हो गया है। कोई भी व्यक्ति छत पर चढ़ने या दीवारों को छूने में भय महसूस करता है, क्योंकि जरा सी असावधानी से जान का नुकसान भी हो सकता है।
मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया इस समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित विद्युत विभाग अथवा प्रशासन को आवश्यक निर्देश प्रदान करें, जिससे इन नंगे तारों को या तो हटाया जाए अथवा उचित कवच (इन्सुलेशन) के साथ सुरक्षित किया जाए। इससे न केवल मेरी बल्कि आसपास के लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
ऐसी बहुत घटना हो चुकी है समय पर प्रशाशन और नेताओं का ध्यान में इस ओर आया जाए तो अच्छा होगा।





Updated Video