युवक की लाइव सुसाइड की निष्पक्ष जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों की हुई पंचायत, …
स्वजन बैठेंगे भूख हड़ताल पर
रुनकता आगरा। थाना सिकंदरा के गांव मांगरौल गूजर निवासी युवक के द्वारा की गई रेलवे ट्रैक पर लाइव सुसाइड की निष्पक्ष जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के गांव में पंचायत हुई। जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही मृतक के स्वजनों ने मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है। एक नवंबर को मांगरौल गूजर निवासी युवक कृष्ण मुरारी ने रुनकता आर ओ बी के पास आत्महत्या से पहले वीडियो शूट किया था जिसमें तत्कालीन रुनकता चौकी प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

स्वजन बैठेंगे भूख हड़ताल पर। मृतक के पिता देवेन्द्र सिंह ने पंचायत में कहा कि मंगलवार सुबह से वह स्वजनों के साथ अपने घर पर ही अपनी मांग के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगा।
विवेचना पर उठाए सवाल। पंचायत में स्वजनों के साथ ग्रामीणों ने घटना की विवेचना पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि घटना में आरोपित तत्कालीन रुनकता चौकी इंचार्ज आरोपी है उसके मुकदमे की विवेचना उसी चौकी के प्रभारी को सौप दी गई है।
पूर्व सांसद ने दी सांत्वना। मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सांसद चौधरी बाबू लाल ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
Updated Video




Subscribe to my channel







