आज भारतीय किसान संगठन जिला अध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने गढमुक्तेस्वर गंगा स्नान मेला में जाते समय भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव का स्याना चौपला पर स्वागत किया नक्के कुआं पर पंचायत की इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि गढ़ गंगा स्नान मेला पौराणिक काल से लगता चला रहा है यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इसमें आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जैसा कि देश का किसान पिछले एक वर्ष से अपने अधिकारों को लेकर दिल्ली में धरना रत है सरकार किसानों की कोई भी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है एक तरफ तो सरकार कहती है की हम एक फोन की दूरी पर है लेकिन सरकार अभी तक वह फोन नंबर नहीं बता पाई है इस पंचायत का मकसद यह है कि 22 तारीख को लखनऊ में किसानों की महापंचायत है और 26 तारीख को 1 वर्ष पूर्ण होने पर सभी किसान भाइयों को गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है और अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाना है इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव यादव, मनोज कश्यप जिला उपाध्यक्ष, शोएब चौधरी तहसील अध्यक्ष गढ़,शादाब अली ब्लॉक अध्यक्ष गढ़,मोनू कुमार ब्लॉक सचिव,अनमोल त्यागी, रागिब अली , सारुक ,देव त्यागी अमित,अब्दुला युवा जिला संगठन मंत्री,नदीम खा ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट जावेद चौधरी
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद